*एप्रोच को लेकर शब्बीर अहमद में प्रभारी तहसीलदार को दिया ज्ञापन

एप्रोच को लेकर शब्बीर अहमद में प्रभारी तहसीलदार को दिया ज्ञापन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
कहां- एप्रोच पर कोई ठोस काम नहीं हुआ तो 10 जुलाई के बाद धरना पर बैठने को होंगे वाध्य
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर करहकोल मार्ग पर गोर्रा नदी स्थित पिड़रा पुल के एप्रोच पर हुए कार्य में धन की बंदरबांट व लापरवाही को लेकर किसान विकास मंच के अध्यक्ष/ सपा नेता शब्बीर अहमद ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रभारी तहसीलदार रुद्रपुर कर्ण सिंह को दिया
ज्ञापन में शब्बीर अहमद ने कहा कि रुद्रपुर करहकोल मुख्य मार्ग है जो गोरखपुर जनपद को भी जोड़ता है जहां स्थित पिड़रा पुल से सैकड़ों गांव के लोगो का आवागमन है जहां पिछले साल गोर्रा नदी के पपानी के तेज दबाव से एप्रोच कट गया था जहां विभाग में आनन-फानन में कार्य करा कर आवागमन को बहाल कराया जहां आज भी बड़ी गाड़ियों का आवागमन बंद है पत्रक ने शब्वीर में कहा कि एप्रोच पर मरम्मत के नाम पर विभाग ने लगभग 30 लाख से अधिक खर्च कर खानापूर्ति की है इस एप्रोच के स्थाई ठोस उपाय नहीं किया गया दस माह बाद बोल्डर पीचिंग का एस्टीमेट भिजवाया गया जिसमें विभाग की साफ लापरवाही उजागर हो रही है शब्बीर ने लाखों से हुए कार्य तथा विलंब से बोल्डर के भेजे एस्टीमेट की उच्चस्तरीय कमेटी से जांच कराने की मांग की
उन्होंने कहा कि गोर्रा नदी का पानी बढ़ रहा है जिससे एपोच पर खतरा मडरा रहा है अगर विभाग ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया तो 10 जुलाई के बाद पिड़रा पुल पर धरना पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी