पश्चिमी बाईपास पर व्रेकर न होने से आए दिन होती है दुर्घटनाएं

पश्चिमी बाईपास पर व्रेकर न होने से आए दिन होती है दुर्घटनाएं
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के पश्चिमी बाईपास पर विद्यालय सहित कई हॉस्पिटल उस रोड पर एक भी व्रेकर न होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं
व्यवसायी नन्हे जयसवाल डॉक्टर एस के त्रिपाठी अरुण मद्धेशिया अशोक वर्मा मदन मोहन त्रिपाठी अंशुल त्रिपाठी ने कहा कि
पश्चिमी बाईपास पर तीन बड़े-बड़े स्कूल है एक पोस्ट ऑफिस है दो बड़े बड़े हॉस्पिटल हैं लेकिन वहां एक भी ब्रेकर नहीं है तीन तिराहा के रास्ते पर डिग्री कॉलेज है जहां छात्र छात्राओं का आवागमन रहता है
उस लोगों ने पीडब्ल्यूडी से दोनों साइड प्लास्टिक ब्रेकर बनवाने की मांग की