उपेक्षा- जिले के आठ धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए भेजे गए प्रस्ताव में रुद्रपुर के दूग्धेश्वर नाथ मंदिर का नाम तक नहीं

उपेक्षा- जिले के आठ धार्मिक स्थल के सौंदर्यीकरण के लिए भेजे गए प्रस्ताव में रुद्रपुर के दूग्धेश्वर नाथ मंदिर का नाम तक नहीं
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन के वित्तीय वर्ष 2023 24 के प्रोजेक्ट कार्यों में जनपद के आठ धार्मिक स्थलो का सुंदरीकरण व पर्यटन विकास के लिए माननीय द्वारा भेजे गए प्रस्ताव में पौराणिक तीर्थ स्थल रुद्रपुर बाबा दूग्धेश्वर नाथ का नाम तक नहीं है
बताते चलें कि यूपी प्रोजेक्ट कारपोरेशन को पौराणिक स्थलो के सुंदरीकरण के लिए माननीयो द्वारा आगणन तैयार कर भेजा जाना है
जिसमें बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान ने महर्षि देवरहवा बाबा आश्रम को पर्यटन स्थल के साथ जीर्णोद्धार के लिए 240 लाख बरहज के ग्राम पकड़ी दुबौली जोग वीर बरवा स्थित को पर्यटन विकास हेतु 50 लाख तथा विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा दुर्गा देवी मंदिर के पर्यटन विकास हेतु 100 लाख सहित अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा अपने क्षेत्र स्थित मंदिरों के पौराणिक स्थलों का प्रस्ताव दिया गया है परंतु भाग्य कहे या दुर्भाग्य रुद्रपुर पौराणिक तीर्थ स्थल जहां बाबा दूग्धेश्वर नाथ स्वयंभू विराजमान हैं जिनका वर्णन पदम पुराण में भी उल्लेख है जहां लाखों की भीड़ लगती है जहां माननीयो द्वारा पर्यटन स्थल या मंदिर के विकास सम्वधी कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया जिससे प्रतीत होता है कि दूग्धेश्वर नाथ मंदिर की उपेक्षा की गई