कोऑपरेटिव के चुनाव मे भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की जीत रतनपाल सिह

कोऑपरेटिव के चुनाव मे भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की जीत रतनपाल सिह
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 साल सुशासन के तहत महा जनसंपर्क अभियान में रुद्रपुर आए विधान परिषद सदस्य रतनपाल सिंह ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा सहकारिता के विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है एक परिवार सहकारिता को अपना निजी जागीर मान लिया था लेकिन भाजपा ने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया आज देवरिया कसया कोआपरेटिव बैंक के चुनाव में शत प्रतिशत सफलता मिलने से भाजपा का उत्साह चरम पर है
उन्होंने कोआपरेटिव चुनाव की ए एकतरफा जीत सार्थक रणनीति और भाजपा के कार्यकर्ताओं को वताया
मालूम हो कि इस चुनाव की कमान छात्र राजनीति के धुरंधर एमएलसी रतनपाल सिंह को सौपी गई थी जहा रतनपाल सिंह ने देवरिया और कुशीनगर जनपद की सभी सीटे जीताकर भाजपा का चेयरमैन बनाने में कामयाब रहें।