पुलिस व प्रशासनिक टीम पर पत्थरबाजी करने वाले कुल-12 शरारती तत्वों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस व प्रशासनिक टीम पर पत्थरबाजी करने वाले कुल-12 शरारती तत्वों को किया गया गिरफ्तार
ग्राम मुंशीलाटपुर में अवैध रूप से सार्वजनिक तालाब की भूमि पर रात्रि में अंबेडकर जी की स्थापित मूर्ति को समझा-बुझाकर हटवाने के दौरान शरारती तत्वों ने टीम पर किया था पथराव
पथराव करने वाले आरोपियों (महिला व पुरुष) के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत
वीडियो फुटेज के माध्यम से अन्य शरारती तत्वों को चिन्हित कर की जा रही वैधानिक कार्यवाही
रिपोर्ट – रितेश श्रीवास्तव
दिनांक-23/24.06.2023 की मध्य रात्रि में थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंशीलाटपुर में सार्वजनिक तालाब की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा बिना अनुमति/सूचना अवैध रूप से बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति रख दी गई थी। सूचना पर दिनांक-24.06.2023 को प्रातः उप जिलाधिकारी भदोही व क्षेत्राधिकारी भदोही, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार, हल्का लेखपाल व प्रभारी निरीक्षक भदोही द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मूर्ति हटवा दिया गया । इसके उपरांत कुछ शरारती तत्व द्वारा पुलिस बल पर पत्थरबाजी की गई। मौजूद पुलिस बल द्वारा पत्थरबाजी करने वाले कुल-12 (पुरुष-09 व महिला-03) अराजक तत्वों को गिरफ्तार करते हुए आरोपी अराजक तत्वों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।वीडियो फुटेज के माध्यम से अन्य शरारती तत्वों को चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।