डीएम की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा की शासी निकाय एवं डे0एन0यू0एल0एम0 की कार्यकारी समिति की बैठक हुई सम्पन्न

डीएम की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण, डूडा की शासी निकाय एवं डे0एन0यू0एल0एम0 की कार्यकारी समिति की बैठक हुई सम्पन्न
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
देवरिया 24 जून। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डूडा की शासी निकाय एवं डेएनयूएलएम की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने समस्त नगरीय निकायों में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को चिन्हित करने के लिए नए सिरे से सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण करते समय मानवीय दृष्टिकोण अपनाया जाए और वास्तविक जरूरतमंदों को योजना से लाभान्वित करने पर जोर दिया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना एवं मूलभूत नगरीय सुविधाएं एवं आवास के अंतर्गत शासन/सूडा को प्रेषित की जाने वाली कार्ययोजना हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित 4.58 करोड़ की परियोजनाओं का अनुमोदन प्राप्त किया गया।
डूडा देवरिया द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पी०एम० स्वनिधि योजना अंतर्गत जनपद में कुल 8207 प्रथम ऋण, 2120 द्वितीय ऋण एवं 88 तृतीय ऋण का वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 24270 आवास स्वीकृत है, जिसमें से 20357 आवास पूर्ण हो चुके हैं। शेष आवास मार्च 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। डे. एन. यू. एल. एम योजना के अंतर्गत समूह गठन, रिवॉल्विंग फंड, स्वरोजगार कार्यक्रम इत्यादि की समीक्षा एवं विस्तृत चर्चा की गई। पीओ डूडा ने बताया कि माह मई 2023 तक कुल ऋण वितरित 8138 वेंडर्स में से 3694 वेंडर्स डिजिटली लेनदेन कर रहे हैं, जिनको माह में अधिकतम 100 लेनदेन करने पर ₹100 का कैशबैक भी प्राप्त हो रहा है। जनपद में डिजिटल लेनदेन करने वाले वेंडर्स को माह मई तक छह लाख रुपये से अधिक का कैशबैक प्राप्त हो चुका है। जिलाधिकारी ने डिजिटल लेनदेन न करने वाले 4,444 वेंडर्स को एक्टिव किए जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में नगर पालिका देवरिया व गौरा बरहज के विस्तारित क्षेत्र तथा नवसृजित निकायों में कुल 1,929 पात्र लाभार्थियों का आवास स्वीकृत है
बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, परियोजना निदेशक विनोद मिश्रा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।