अवैध रूप से लगी मांस मछली की दुकान को पुलिस प्रशासन ने हटवाया

अवैध रूप से लगी मांस मछली की दुकान को पुलिस प्रशासन ने हटवाया
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के पचलड़ी चौराहे के बंघे पर अवैध रूप से लगी मांस मछली की दुकान को शनिवार को पुलिस प्रशासन ने हटवाते हुए पुनः न लगाने की हिदायत दी मालूम है कि संपूर्ण समाधान दिवस में पचलड़ी निवासी अमित सिह ने जिलाधिकारी को एक पत्र देकर पचलड़ी के बंधे पर अवैध रूप से लगी मांस मछली की दुकान हटाने का प्रार्थना पत्र दिया था जहां जिलाधिकारी ने एसडीएम को आदेशित किया था जहां आज रविवार को एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार महेन अनिल तिवारी एकौना थानाध्यक्ष गोपाल राजभर एस आई राघवेन्द्र व पुलिस फोर्स के साथ बंधे पर पहुंचकर अवैध रूप से लगी मांस मछली की दुकान को हटाते हुए पुनः न लगाने की चेतावनी दी