खेत जाते हुये रास्ते में पडने वाली नदी में नहाते समय पिता पुत्र सहित तीन लोगों की डूबने से मौत

खेत जाते हुये रास्ते में पडने वाली नदी में नहाते समय पिता पुत्र सहित तीन लोगों की डूबने से मौत।
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल*
खेत जाते हुये रास्ते में पडने वाली नदी में नहाते समय पिता पुत्र सहित तीन लोगों की डूबने से मौत।
मिहीपुरवा बहराइच
थाना मोतीपुर ग्राम बगहा के मजरा सरपंच पुरवा निवासी कमलेश मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र दुखहरण नाथ 41 वर्ष प्रांजल मिश्रा 16 वर्ष पुत्र कमलेश मिश्रा उत्कर्ष मिश्रा 17 वर्ष पुत्र उमेश मिश्रा नदी के उस पार खेत जा रहे थे। रास्ते में नदी पार करते समय नदी में नहाने लगी पैर फिसलने की वजह से गहरे पानी में चले गए।
एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों की डूब गये। जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे ।लोगों की मदद से तीनों को नदी से बाहर निकालकर तत्काल मोतीपुर पुलिस को सूचना दी गई। तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मोतीपुर लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। मोतीपुर पुलिस द्वारा पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।