पुलिस को मिली बड़ी सफलता

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये दिशा निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक 20.06.2023
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
को मै थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी मय हमराह का0 रवि यादव व हे0का0 रामानन्द यादव व का0 संजय कुमार मय वाहन सरकारी सुमो गोल्ड नम्बर UP52 AG 0325 के देखभाल क्षेत्र रोकथान जुर्म जरायम व आगामी बकरीद त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र में कस्बा मदनपुर में मामूर था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो व्यक्ति सोनबह पुल पर खड़े होकर आपस में असलहा के बारे में बातचीत कर रहे हैं तथा उनके पास नाजायज असलहा भी है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास करके मुझ थानाध्यक्ष द्वारा जरिये दूरभाष पूर्व से क्षेत्र में मामूर उ0नि0 श्री सुनील कुमार, उ0नि0 श्री अजहर अब्बास, का0 सोनू कुमार व का0 श्रीसिंह यादव को हस्बुल तलब कर बुलाया गया । सभी पुलिस बल को कारण व मकसद बताकर मय मुखबिर खास को साथ लेकर सोनबह पुल के लिए प्रस्थान किया । सोनबह पुल से कुछ दूर पहले रुककर मुखबिर खास द्वारा दो व्यक्ति जो अपनी मोटरसाइकिल डबल स्टैंड पर खड़ी करके बैठ कर आपस में बातचीत कर रहे हैं, की तरफ इशारा कर हट बढ गया कि हम पुलिस वाले सिखलाये हुए तरीके से तेज कदमों से उक्त दोनों व्यक्तियो को एकबारगी दबिश देकर घेर लिया गया हम पुलिस बल को अपनी तरफ आता देख दोनों व्यक्ति अपनी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने का प्रयास किये किन्तु हमराह पुलिस बल की मदद से मौके पर ही बिना भागने का मौका दिये घेर घारकर पकड़ लिये गये । पकड़े गए दोनों व्यक्तियों का नाम पता पूछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो पहले व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम रुद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र अनिल कुमार राव ग्राम देवकली जयराम थाना मदनपुर जनपद देवरिया उम्र लगभग 25 वर्ष बताया जामा तलाशी लेने पर पहने हुए शार्ट्स के बाएं फेटे में कमर में खोसा हुआ, एक अदद देशी पिस्टल 0.32 बोर बरामद हुआ जिसे सावधानी पूर्वक कब्जा पुलिस लेते हुए खोलकर चेक किया गया और मैग्जीन निकाला गया तो दो अदद जिंदा कारतूस 0.32 बोर मैंगजीन में मिले तथा दूसरे व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जीशान खान पुत्र सफायत खान निवासी कोटिया मोहल्ला कस्बा मदनपुर जनपद देवरिया उम्र करीब 21 वर्ष बताया तथा जामा तलाशी लेने पर पहने हुये लोअर के दाहिने जेब से 02 अदद जिंदा कारतुस 0.32 बोर बरामद हुआ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार चतुर्वेदी
उ0नि0 अजहर अब्बास
उ0नि0 सुनील कुमार
हे0का0 रामानन्द यादव
का0 सोनू कुमार
का0 श्रीसिंह यादव
का0 संजय कुमार
का0 रवि यादव
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1.रुद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र अनिल कुमार राव ग्राम देवकली जयराम थाना मदनपुर जनपद देवरिया उम्र लगभग 25 वर्ष
2. जीशान खान पुत्र सफायत खान निवासी कोटिया मोहल्ला कस्बा मदनपुर जनपद देवरिया उम्र करीब 21 वर्ष
बरामदगी का विवरण:-
01.एक अदद देशी पिस्टल 0.32 बोर
02. 04 अदद कारतूस 0.32 बोर