सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवा समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र का कराया निस्तारण

*सार्वजनिक रास्ते से अतिक्रमण हटवा समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र का कराया निस्तारण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम देवकली जयराम के प्रधान ज्ञानमती द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में सरकारी मार्ग पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जा के प्रार्थना पत्र पर तहसील प्रशासन पुलिस बल के साथ जाकर कब्जे को मुक्त कराते हुए रास्ते पर आवागमन बहाल कराया
मालूम हो कि देवकली जयराम की प्रधान ज्ञानमती पत्नी रामकरण ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा की आराजी संख्या 120 रकवा 48 डिसमिल सरकारी अभिलेख में बंजर भूमि है जिस पर बरसों से रास्ता चला आता है जहां गांव के जितेंद्र सिंह विक्रांत सिंह ने रास्ते पर मकान बना कर रास्ता को अवरुद्ध कर दिया जहां लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत होती है जिस पर जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम के दिशा निर्देश में नायब तहसीलदार महेन अनिल तिवारी कानूनगो भृगनाथ लेखपाल सिद्धार्थ आलोक नाथ मदनपुर पुलिस बल के साथ सोमवार को उक्त गांव पहुंचकर रास्ते से कब्जा को हटाते हुए आवागमन को बहाल कराया