मदनपुर न.पं के बोर्ड की पहली बैठक संपन्न सभासदो ने विकाश कार्य का दिया प्रस्ताव

मदनपुर न.पं के बोर्ड की पहली बैठक संपन्न सभासदो ने विकाश कार्य का दिया प्रस्ताव
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
नगर पंचायत रुद्रपुर के बोर्ड की बैठक होगी आज
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक हुई जिसमें विकास कार्यों पर चर्चा हुई जहां उपस्थित सभासदों में विकास कार्य नाली इंटरलॉकिंग खड़ंजा सीसी रोड संबंधित कार्यों का प्रस्ताव दिया जहां उपस्थित अध्यक्ष शाईना शेख व अधिशासी अधिकारी कमलेश शाही ने बोर्ड के प्रस्ताव को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने की बात कही
गुरुवार को अस्थाई नगर पंचायत कार्यालय पंचायत भवन में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई जहा सभासदो ने नगर नाली की सफाई पंचायत भवनों को आवश्यकतानुसार मरम्मत रंगाई पुताई कराकर आंगनबाड़ी केंद्र लाइब्रेरी रेन बसेरा नगर व क्षेत्र के सभी कब्रिस्तान का सीमांकन कराकर बाउंड्री वाल मझवा पौहरिया मे ट्यूबेल की स्थापना नगर के स्कूलों में शुद्ध पेयजल हॉस्पिटल के बाउंड्री वाल गेट का निर्माण वार्ड नंबर 6 रमईपुर में विद्यालय की स्थापना केवटलिया वन्धे से पटवनिया संपर्क मार्ग का उच्चीकरण आदि समस्याएं को अवगत कराया जहां उपस्थित अध्यक्ष शाहिना शेख ई ओ कमलेश शाही ने प्राथमिकता के आधार पर कार्य पूरा करने के के साथ सभी को पूरे तन्मयता व ईमानदारी से कार्य करने की अपील की
बैठक में सभासद किरण देवी,सुग्रीव श्रीमती सोनी, प्रियेश शुक्ला, चुन्नी राव, पिंटू ,शैलेश, संगीता , संतराज, शेख दिग्विजय नाथ रूविया खातून गौसिया बेगम शोहरत उर्फ सुहरत जय प्रकाश राजभर थे
वाक्स
रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक आज
ई ओ कमलेश शाही ने बताया कि शासन के निर्देश पर रुद्रपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक आज होगी