आरोपी को पकड़ने गई पुलिस परिजनों के विरोध से हुई वैक फुट

आरोपी को पकड़ने गई पुलिस परिजनों के विरोध से हुई वैक फुट
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया एकौना थाना क्षेत्र के ग्राम कोडरी में बीती रात नामजद हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई एकौना पुलिस को परिजनो के विरोध के चलते बैकफुट पर आना पड़ा और बैरंग वापस लौट आएगी जानकारी के अनुसार कोड़री निवासी मंजू देवी पत्नी राम हुजूर ने एकौना थाना क्षेत्र में उक्त गांव के कुछ लोगों पर मारने पीटने का आरोप लगाया था जहां एकौना पुलिस ने चार के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया था जिसमें एक व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर भी है
सूत्रों के अनुसार बीती रात दरोगा श्याम राज सिंह अपने हमराही के साथ उक्त नामजद व्यक्तियों को पकड़ने गए थे जहां महिलाएं के आगे आने से पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा
थानाध्यक्ष गोपाल राजभर ने बताया कि आरोपी ने एक व्यक्ति हिस्ट्रीशीटर है जहां एकौना पुलिस गई थी लेकिन वह व्यक्ति घर पर नहीं मिला जिससे पुलिस वापस लौट आई