महिलाओं ने कोतवाली पर किया प्रदर्शन

महिलाओं ने कोतवाली पर किया प्रदर्शन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सरहस वह टोला बिकवा की दर्जनों महिलाओं ने एक महिला को बिजली का तार में नोचने को लेकर कोतवाली के समीप प्रदर्शन किया और महिला को गलत बताया
मंगलवार को सुषमा मौर्य के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं रुद्रपुर कोतवाली पहुंची जहां प्रदर्शन करते हुए कोतवाल रुद्रपुर को एक महिला सहित उसकी बेटियों के खिलाफ तहरीर देते हुये कार्यावाही की माग की
मालूम है कि एक महिला कुछ दिन पूर्व अपने बेटे को मारने को लेकर कुछ लोगो के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दिया था जहां आज उक्त गावो की दर्जनो महिलाएं इकट्ठा होकर उक्त महिला पर बिजली का तार बार-बार नोचने का आरोप लगाया जहा कोतवाल नवीन सिंह ने तहरीर लेते हुए जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इस
प्रर्दशन के दौरान धौलादेवी शकुंतला देवी सुनीता कमला सूरसती सीता मुकेश पटेल मोहन सुधीर धनेश गोलू धर्मेंद्र अनुरोध नरसिंह राजेंद्र अमन धर्मेंद्र रमेश कपिल देव अनूप आदि बड़ी संख्या में लोग थे