श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली भव्य कलश यात्रा

श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली भव्य कलश यात्रा
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर नगर के
भभवली बाईपास स्थित पतिजीउआ मैं होने वाले सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ पर 101सुहागिन महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाला गया यात्रा नगर के प्रसिद्ध काली मंदिर से प्रारंभ हुई जहां सुहागिन माताएं नंगे पैर सर पर कलश लेकर तपन भरी गर्मी मे ढोल नगाड़ा के बीच नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पर पहुँची जहा श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हुए बन रहा था श्री मदभागवत पुराण का बखान करते हुए कथाव्यास श्री गंगोत्री तिवारी मृदुल जी ने बताया कि जब हमारे कई जन्मो के पुण्य उदित होते है और भगवान की विशेष कृपा होती है तब हमें श्री मद भागवत महा पुराण कथा सुनने का अवसर प्राप्त होता है
कथा मुख्य यजमान के रूप में राजाराम निषाद केशमती निषाद सपत्नीक सहित कमलेश शुक्ला प्रियंका शुक्ला जया शुक्ला बबली मिश्रा माधुरी तिवारी रामायण शुक्ला अभिषेक व जैकी शुक्ला संतोष त्रिपाठी राहुल निषाद पुन्नू गुड़िया समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे