योगी-मोदी का जयकारा लगाया तो हंसिया से किया हमला, मुकदमा दर्ज*

बहराइच : योगी-मोदी का जयकारा लगाया तो हंसिया से किया हमला, मुकदमा दर्ज*
रिपोर्टर श्याम बिहारी पोरवाल
बहराइच, । जिले के जालिम नगर गांव निवासी एक ग्रामीण ने रात में सीएम योगी, पीएम मोदी और विधायक का जयकारा लगा दिया। इससे नाराज पड़ोसियों ने हंसिया से हमला कर दिया। जिससे ग्रामीण घायल हो गया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध घर में घुसकर हमला करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जालिम नगर निवासी आशाराम पुत्र राम खेलावन का कहना है कि वह भाजपा का समर्थक है। रात में नौ बजे वह अपने द्वार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बलहा विधायक सरोज सोनकर और विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल के समर्थन में जयकारा लगा रहा था। तभी पड़ोसी राजेश उर्फ कन्ना पुत्र तीरथ और तीरथ पुत्र मैकू ने जयकारे का विरोध किया। इसके बाद भी आशाराम जयकारा लगाता रहा। इससे दोनों नाराज हो गए। सभी ने घर में घुसकर आशा राम की पिटाई की। हंसिया से वार कर दिया। जिससे भाजपा समर्थक घायल हो गया। शोर सुनकर दौड़े लोगों ने बीच बचाव करवाया। घायल ने थाने पहुंच कर तहरीर दी।
प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि घायल की तहरीर पर पिता पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घायल का सीएचसी में मेडिकल करवाया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार मिश्रा को सौंपी गई है।