CM योगी का गोरखपुर का दौरा कल

गोरखपुर
CM योगी का कल गोरखपुर का दौरा
सीएम योगी पूर्वाह्न पार्टी में कार्यकर्ताओं को देंगे मंत्र
अपराह्न सुदृढ़ करेंगे चिकित्सा तंत्र
कल सुबह CM जाएंगे गोकुल अथिति भवन
भाजपाइयों संग करेंगे टिफिन पर चर्चा
चर्चा कर उन्हें जनविश्वास जीतने का देंगे मंत्र
शाम 4 बजे CM जाएंगे भटहट CHC
बाल स्वास्थ्य रक्षण के क्षेत्र में देंगे बड़ी सौगात
एक साथ 5 CHC पर पीकू का सीएम करेंगे उद्घाटन
रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे
5 जून को CM लगा सकते हैं CM जनता दर्शन
दोपहर में CM जाएंगे गोरखपुर क्लब
PM स्वनिधि जागरूकता अभियान का शुभारंभ
25 स्ट्रीट वेंडर्स को स्मार्ट कार्ड वितरित करेंगे
PM स्वनिधि योजना का ऋण चुकाने वाले होंगे सम्मानित
अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाले स्ट्रीट वेंडर्स होंगे सम्मानित.