सीएम की मौजूदगी में लखनऊ में सम्मानित हुई जिले की पाँच पंचायते

सीएम की मौजूदगी में लखनऊ में सम्मानित हुई जिले की पाँच पंचायते
मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में जनपद भदोही के 5 ग्राम पंचायतों के प्रधान हुए पुरस्कृत
जिलाधिकारी ने पुरस्कृत प्रधानों को दी बधाई व शुभकामनाएं
रिपोर्ट – रितेश श्रीवास्तव
भदोही 02 मई 2023 /मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना से पुरस्कृत जनपद की पाँच पंचायतों को लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान के ज्यूपिटर हाल में मा.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया |
जिलाधिकारी गौरांग राठी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में पंचायती राज विभाग की योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पाँच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है, जिनमे सुरियावां विकास खंड के महजूदा गाँव को प्रथम पुरस्कार 11 लाख रुपए,भदोही विकासखण्ड के बीसापुर गाँव को द्वितीय पुरस्कार 9 लाख रुपए,अभोली विकासखण्ड के सराय रूद्दी गाँव को तृतीय पुरस्कार छःअभोली के दयालपुर ग्राम पंचायत को चतुर्थ व चार लाख रुपए ज्ञानपुर विकासखण्ड के गजधरा गाँव को दो लाख रुपए पाँचवा पुरस्कार मिला हैं।
कार्यकम में महजूदा के प्रधान राजमणि पांडेय को प्रथम,बीसापुर की प्रधान वैशाली पटेल को द्वितीय,सराय रूद्दी के प्रधान रामलाल यादव को तृतीय,दयालपुर के प्रधान सुरेश पांडेय को चतुर्थ व गजधरा के प्रधान विनय यादव को पाँचवे स्थान का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।