राप्ती के आगोश में सोया राजकुमार परिजनों के चिग्घाड़ से दहला ग्राम सभा एकौना

राप्ती के आगोश में सोया राजकुमार परिजनों के चिग्घाड़ से दहला ग्राम सभा एकौना
hs live news
जनपद देवरिया के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत आने वाले थाना एकौना अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा एकौना के राजेश भारती पुत्र मोतीचंद भारती का पुत्र राजकुमार अपने तीन मित्रों के साथ राप्ती नदी के उस पार ग्राम सभा रकहट में मोबाइल चार्ज करने के लिए गए थे
आपको बता दें कि द्वावा क्षेत्र में हल्की सी बूंदाबांदी या जरा सी तेज हवा चले तो इस क्षेत्र की बिजली कई दिनों तक गायब रहती है जिसके कारण और राजकुमार।
अपने मित्रों के साथ मोबाइल चार्ज करने के लिए
गया हुआ था।
मोबाइल चार्ज कर लौटते समय राजकुमार ने अपने मित्रों से कहा। तुम लोग पुल के रास्ते चलो मैं नदी तैर कर आता हूं।
ऐसा कह कर राजकुमार ने अपने मित्रों को अपना कपड़ा।
नदी में घुसकर नदी पार करने लगा। प्रत्यक्षदर्शी मित्रों के अनुसार। नदी पार करते हुए राजकुमार बीच। मझधार में फस गया और नदी में डूब गया। इस घटना को देखकर उसके मित्र काफी घबरा गए। और भागते हुए घर पहुंचे और राजकुमार के डूबने की घटना सबको बताई ।
आनन-फानन में माता-पिता और गांव के बहुत सारे लोग मौके पर पहुंच गए। और राजकुमार को ढूंढने की कवायद शुरू हुई। गोताखोरों और जाल डालने वालों के कई घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद राजकुमार का शव घटनास्थल से बरामद हुआ। घटना की सूचना मिलते ही उप जिला अधिकारी रुद्रपुर और क्षेत्र अधिकारी रुद्रपुर के मौके पर पहुंचे। ग्राम प्रधान एकौना रामबेचन बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।