जनपद देवरिया का यह थाना किया खराब प्रदर्शन पुलिस अधीक्षक से मांगा गया जवाब

उत्तर प्रदेश से खबर
काम में लापरवाही करने वाले 10 थानों की भी सूची जारी
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
संदीपनघाट कौशांबी,बघौचघाट देवरिया थाने का प्रदर्शन खराब
शिवगढ़ सुल्तानपुर, कोतवाली शामली का प्रदर्शन निराशाजनक
कोतवाली देहात बहराइच, बिलसांडा पीलीभीत थाना फिसड्डी
जहांगीपुर बुलंदशहर, ग्वालटोली कानपुर थाने का प्रदर्शन फिसड्डी
चितईपुर काशी, बेहटा गोकुल हरदोई थाने का प्रदर्शन खराब.
इन सभी थानों पर होगी कार्रवाई, सम्बंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक से जबाब मांगा गया