अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन ने अर्चना पोरवाल को बनाया जिला अध्यक्ष,

अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन ने अर्चना पोरवाल को बनाया जिला अध्यक्ष,
रिपोर्ट रामजी पोरवाल
औरैया।अखिल भारतीय व्यापारी महा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता व जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने जनपद में महिला व्यापारियों को सशक्त बनाने के लिए महिला व्यापारी से जिला अध्यक्ष अर्चना पोरवाल को मनोनीत किया। जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अर्चना पोरवाल को उनकी लगन को देखते हुए जिले की महिला सभा का जिला अध्यक्ष बनाया गया। अर्चना पोरवाल ने व्यापारी हित में काम करने के लिए एक शपथ भी ली और कहा जिले की हर नगर में नगर टीम का गठन करके व्यापारी हित में कार्य करेंगे बहुत जल्द महिला की टीम का गठन किया जाएगा जिससे महिला व्यापारियों की संख्या में इजाफा हो, तथा महिलाएं निर्भीक होकर जिए व व्यापार कर सके। इस मौके पर ओमवीर यादव,शुभम, विनोद कक्का, रिक्की अनीता, सोनम, जानकी आदि व्यापारी मजूद रहे।l औरैया से राम जी पोरवाल की रिपोर्ट