जनपद में नियुक्त कुल-03 पुलिसकर्मी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर/ऐच्छिक हुए सेवानिवृत्त

जनपद भदोही
जनपद में नियुक्त कुल-03 पुलिसकर्मी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर/ऐच्छिक हुए सेवानिवृत्त
◆विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को उपहार, स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की दी गई शुभकामनाएं
रिपोर्ट रितेश श्रीवास्तव
आज दिनांक 31.03.2023 को जनपद भदोही से कुल-03 पुलिसकर्मी अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर/ऐच्छिक सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों की विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह में श्री भुनेश्वर पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कार्यालय द्वारा सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया।
सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों की सूची:-
1.उ0नि0ना0पु0 श्री श्याम बहादुर यादव (ऐच्छिक)
2.मुख्य आरक्षी चालक जंगबहादुर यादव (ऐच्छिक)
3.मुख्य आरक्षी स0पु0 रविंद्र नाथ गिरि (अधिवर्षता आयु पूर्ण कर)