नपारा लखीमपुर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

नानपारा लखीमपुर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से एक की हुई मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
थाना मोतीपुर अंतर्गत नानपारा लखीमपुर मार्ग पर बाबू ढाबा के निकट बाइक सवारों की ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर एक की हुई मौत ,,तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम सभा कुडवा निवासी अमरेश , दिनेश, अनिल पुत्र रंगलाल अपने मोटरसाइकिल से तहसील नानपारा किसी गांव अपने ससुराल की तरफ जा रहे थे। सामने से टेंपो सवारी को बिठाकर आ रहा था।
तभी लखीमपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही ट्रक की चपेट में बाइक सवार व ऑटो रिक्शा में बैठी एक महिला आ गई। ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही अमरेश पुत्र रंगलाल उम्र 35 वर्ष की मौत हो गई। शेष तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।सभी को ग्रामीण व पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर पहुंचाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनेश पुत्र रंगलाल उम्र 32 वर्ष सुनीता पत्नी राजेंद्र निवासी गायघाट का इलाज चल रहा है जबकि अनिल पुत्र रंगलाल को गंभीर चोट होने की वजह से मेडिकल कॉलेज बहराइच रिफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे हैं। जहां पर सभी का रो रो कर बुरा हाल है। मोतीपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया है। ट्रक चालक रायबोझा के पास ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।