उमेश पाल हत्याकांड: एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, असद अहमद को नेपाल में पनाह देने वाला हुआ गिरफ्तार

उमेश पाल हत्याकांड: एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, असद अहमद को नेपाल में पनाह देने वाला हुआ गिरफ्तार
प्रयागराज।उत्तर प्रदेश का बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम देने वालो को पकड़ने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लगातार जगह-जगह छापेमारी कर रही है।सूत्रों से खबर है कि एसटीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर मोहम्मद गुलाम को पनाह देने वाले संदिग्ध कयूम अंसारी को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि कयूम ने दोनों को नेपाल में छिपने में मदद की है। बता दें कि नेपाल के कपिलवस्तु जिले के चंद्रौता इलाके से गिरफ्तार किया गया कयूम अंसारी को एसटीएफ अपने साथ लेकर यूपी आ गई है।
एसटीएफ कयूम से कर रही पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक नेपाल पहुंचे असद अहमद और मोहम्मद गुलाम को गाड़ी और रुकने का ठिकाना मुहैया कराने वाले व्यवसायी मोहम्मद कय्यूम को यूपी एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि एक रात रुकने के बाद उमेश पाल हत्याकांड के शूटर नेपाल के दूसरे हिस्से में चले गए थे। नेपाल में असद अहमद और मोहम्मद गुलाम के कई मददगार हैं और वे बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे हैं। इसी सिलसिले में एसटीएफ कयूम अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
यूपी के नेताओं से कयूम के करीबी रिश्ते
बहराइच के रास्ते नेपाल में घुसने के बाद कयूम अंसारी ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों की मदद की थी। कयूम अंसारी के उत्तर प्रदेश के सफेदपोश नेताओं से भी करीबी रिश्ते होने की बात कही जा रही है। कयूम का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी रहा है और एसटीएफ उससे पहले भी कई घटनाओं के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि पिछले कई दिनों से यह दावा किया जा रहा है कि अतीक अहमद का बेटा असद अहमद नेपाल में कहीं छिपा हुआ है और यही वजह है कि एसटीएफ की टीमें उसकी तलाश में नेपाल में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।