उत्तर भारत , पूर्वी भारत , मध्य भारत में बारिश को लेकर अलर्ट

ब्रेकिंग न्यूज़
मौसम विभाग अपडेट ..
उत्तर भारत , पूर्वी भारत , मध्य भारत में अलर्ट बारिश को लेकर
गर्मी से राहत मिलेगी
कई राज्यों में बारिश को लेकर आज से अलर्ट जारी
कई राज्यों में रात भर से बारिश रुक कर हो रही है
बारिश के साथ-साथ ठंडी – ठंडी हवाएं भी चल रही है
उत्तराखंड के इलाकों में भी बारिश शुरू हो चुकी है
दिल्ली एनसीआर के इलाकों में आज रात तक बूंदाबांदी शुरू हो सकती है
18 मार्च से तो ज्यादातर यूपी के जिलों में बारिश पहुंच जाएगी ।
कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है कहीं-कहीं बूंदाबांदी चलती रहेगी
बादलों की आवाजाही ज्यादातर छाई रहेगी आसमान
में
एक या दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है