महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े दम्पति के बीच कराया गया सुलह

महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े दम्पति के बीच कराया गया सुलह
◆घरेलू समस्या को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
◆शिकवा-शिकायत भुलाकर नए सिरे से एक दूसरे का (पति-पत्नी की तरह) सम्मान करते हुए रहेगें साथ-साथ
रिपोर्ट विरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन मे महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र जनपद भदोही पर आज दिनांक 14.03.2023 को आवेदिका श्रीमती पूजा देवी पुत्री रामश्रृंगार निवासी चककवलापति थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा विपक्षी अपने रमेश पुत्र सिद्दू निवासी विष्नूपुर थाना सुरियाँवा जनपद भदोही के विरुद्ध दहेज की मांग व मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध मे दिनांक 18.02.2023 को दिये गये प्रार्थना पत्र पर दोनो पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र ज्ञानपुर पर दिनांक 28.02.2023 को व 01.03.23 व 03.03.23 व 14.03.23 को तलब किया गया दोनो पक्षो को काफी जद्दोजहद व अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया । दोनो पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुयी बातों/गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं तथा नये शिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये । महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी की विदायी करायी गयी।
महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र पर सुलह कराने वाली टीम
1. थानाध्यक्ष मक्खन लाल
2. उ0नि0 त्रियुगी नारायण मिश्र
3. हे0का0 धनेश राम
4. म0का0 शैलेन्द्र रानी
5. का0रमेश कुमार