दोनों पक्ष को 15 दिन के भीतर प्रस्तुत करना होगा साक्ष

रुद्रपुर के ग्राम जंगल इमलिया तहसील रुद्रपुर जनपद देवरिया में नेवासा में रहने वाले रामू प्रसाद पुत्र सूर्य बली निवासी ग्राम बरनइ तहसील व जिला देवरिया सदर के पक्ष में जारी अनुसूचित जनजाति गोंड जाति प्रमाण पत्र जनपद स्तरीय जाति प्रमाण पत्र समीक्षा समिति के द्वारा दिनांक 27 .2.2023 को निरस्त किया गया
उदित नारायण सिंह पुत्र छात्रधारी सिंह निवासी माहीगंज तहसील रुद्रपुर जनपद देवरिया के प्रार्थना पत्र पर जनपद स्तरीय जाति प्रमाण पत्र समीक्षा समिति देवरिया द्वारा दिनांक 31.3. 2021 को रामु प्रसाद पुत्र सूर्य बली निवासी ग्राम बरई तहसील व जिला देवरिया हाल मुकाम जंगल इमलिया तहसील रुद्रपुर का अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र निरस्त किया गया जिसके पश्चात रामू प्रसाद पुत्र सूर्य बली द्वारा उक्त आदेश की अपील दाखिल कर पुनः जांच का आदेश प्राप्त किया साथी साथ उदित नारायण सिंह द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट याचिका दाखिल कर पुनः जांच का आदेश प्राप्त किया जिसके अनुपालन में कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी देवरिया द्वारा दिनांक 14 .2.2023 को उदय पक्षों के साक्ष्य व बयानों को अवलोकन उपरांत जिला समाज कल्याण अधिकारी देवरिया जैयसवार लाल बहादुर उप जिलाधिकारी देवरिया सदर अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया व जिलाधिकारी देवरिया द्वारा दिनांक 27.2. 2023 को रामू प्रसाद के पक्ष में निर्गत अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र को निरस्त किया गया साथ ही साथ मुख्य राजस्व अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी अभिलेखागार को आदेश की प्रति इसआसय से प्रेषित की गई की राजस्व अभिलेखों मे हुई कूट रचना के संबंध में जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करते हुए 15 दिवस में रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें