एकौना थाना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस

एकौना थाना में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज दिनांक २४-१२-२०२२ को ऐकौना थाना में उप जिलाधिकिरी रुद्रपुर श्री ध्रुव शुक्ला क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर श्री पंचमलाल तथा थानाध्यक्ष ऐकौना श्री बी बी राजभर के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ थाना समाधान दिवस ।आज के थाना समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या बहुत कम थी केवल दो मामले सक्षम अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हुए जिसमें एक भी मामले का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। दोनों मामलें राजस्व के थे तथा सक्षम अधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारी को मौके पर जाकर निष्पक्षता के साथ निस्तारण करने का आदेश दिया।
आज के थाना समाधान दिवस पर राजस्व निरीक्षक नारायणपुर औराई श्री जगदीश गुप्ता , तेज तर्रार ग्राम प्रशासनिक अधिकारी(लेखपाल)देवेन्द्र त्रिपाठी व अन्य राजस्व कर्मी के साथ साथ दरोगा धर्मेन्द्र कुमार व चौकीदार तजीम्मुल तथा थाना के अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।