पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा वार्षिक निरीक्षण
पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा वार्षिक निरीक्षण
, के क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों के साथ अपराध की समीक्षा व कानून व्यवस्था के संबंध में की गई गोष्ठी, रैतिक परेड की शलामी लेते हुए पुलिस कार्यालय का किया गया वार्षिक निरीक्षण।*
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज दिनांक 07-12-2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर श्री जे रविन्दर गौड द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा की उपस्थिति में जनपद देवरिया पुलिस के वार्षिक निरीक्षण के क्रम में पुलिस लाइन्स जनपद देवरिया में रैतिक परेड की शलामी लेते हुए परेड का निरीक्षण किया गया। तदुपरान्त पुलिस लाइ्र्रन्स परिसर, प्रशासनिक भवन, शस्त्रागार, परिवहन शाखा डॉयल 112 कार्यालय, कंट्रोल रूम, बैरक, भोजनालय का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण बारीकी से किया गया। डीआईजी महोदय ने प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, पेशी अपर पुलिस अधीक्षक, पेशी क्षेत्राधिकारी लाइन, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई, एएचटीयू, स्थानीय अभिसूचना इकाई, आगंतुक हेल्प डेस्क, आईजीआरएस शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, सीसीटीएनएस, विशेष जांच प्रकोष्ठ, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, वाचक कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही वहां तैनात कर्मचारियों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए अभिलेखों को दुरुस्त रखने को कहा गया। कार्यों के संपादन में यदि उन्हें किसी प्रकार की समस्या आती है तो अपनी समस्या को तत्काल अधिकारियों के समक्ष रखें। जिसका निदान किया जाएगा।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर श्री जे रविन्दर गौड द्वारा पुलिस लाइन्स जनपद देवरिया के प्रेक्षा गृह में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ कानून व्यवस्था एवं अपराध की समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी में समस्त क्षेत्राधिकारियों/ थाना प्रभारियों से उनके थाना क्षेत्र की स्थिति, अपराध की प्रवृत्ति, क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई । जनपद की सीमा बिहार बॉर्डर से सटे होने के कारण उत्पन्न होने वाली समस्याओं जैसे अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी, आदि की रोकथाम हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु एवं पुलिस का व्यवहार जनता के प्रति अच्छा रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही शाम को पुलिस बल द्वारा स्थान बदल-बदल कर फुट पेट्रोलिंग करने तथा वाहनों की जांच करने का निर्देश भी दिया। उन्होेंने अवैध खनन और अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया। जुआ, मिलावटी शराब, और अन्य विषयों पर सख्त कार्रवाई करने के साथ ही पेंडिंग पड़े कार्यों/विवेचनाओं को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई सभी पर की जाए गुंडों को किसी भी तरह से बख्शा नहीं जाए, क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जाए जो माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश आए हैं उनका पूरी तरह से पालन किया जाए। साथ ही शाम को पुलिस बल द्वारा स्थान बदल-बदल कर फुट पेट्रोलिंग करने तथा वाहनों की जांच करने के निर्देश भी दिए गए। उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे।