व्हाट्सएप लाया नया फीचर चारों तरफ हो रही चर्चा आप भी जाने क्या है खास

अब पर्सनल डायरी की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे आप अपने व्हाट्सएप को
“मैसेज फ़ॉर योरसेल्फ” फीचर में आप अपने फोटोज, नोट्स, मनपसंद वीडियो आदि कई चीजो को हमेशा सेव रख सकेंगे
अब आप व्हाट्सएप को पर्सनल डायरी की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने इस नए फीचर को ‘मैसेज योरसेल्फ’ नाम दिया है। क्या है ये फीचर और साथ ही यह आपको कब और कैसे मिलेगा, इसके बारे में हम आपको आगे बताने जा रहे हैं। जैसा कि नाम से ही जाहिर है इस फीचर के जरिए आप खुद को मैसेज कर सकेंगे। इसे स्टोर कर सकेंगे। आप अपने आप को नोट्स, रिमाइंडर, फोटो, वीडियो, खरीदारी की सूची और अन्य व्यक्तिगत डेटा भेज सकते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने कहा कि आने वाले हफ्तों में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह फीचर Android और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध होगा। सभी यूजर्स को यह नया फीचर बहुत जल्द मिलने वाला है।
कैसे मिलेगा यह फीचर
फीचर के लॉन्च होने के बाद आपको सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से ऐप को अपडेट करना होगा।
इसके बाद अपडेटेड वॉट्सऐप को ओपन करें।
एक नई चैट बनानी होगी।
यहां आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में अपना नंबर मिल जाएगा।
इसके बाद आपको अपना नाम और नंबर सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आप खुद को मैसेज कर सकेंगे और व्हाट्सएप को डायरी की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे।
हाल ही में व्हाट्सएप अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक नया फीचर फॉरवर्ड मीडिया विद कैप्शन लेकर आया है। इस फीचर से यूजर्स फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट आदि को फॉरवर्ड करते समय कोई भी कैप्शन जोड़ सकेंगे। यूजर्स को हर बार फोटो या वीडियो फॉरवर्ड करने पर उसके साथ कैप्शन भेजने का विकल्प मिलेगा। फिलहाल जब आप कोई फोटो या वीडियो फॉरवर्ड करते हैं तो फोटो, वीडियो आदि किसी कॉन्टैक्ट को भेजे जाते हैं लेकिन कैप्शन नहीं भेजा जाता। हालांकि, यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। लेकिन भविष्य में कंपनी बड़े पैमाने पर इसका अपडेट लाकर इस फीचर को सभी के लिए उपलब्ध कराएगी।