पराली जलाने पर 5 किसानों को जुर्माना नोटिस एवं कृषि विभाग के 5 तकनीकी सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि

पराली जलाने पर 5 किसानों को जुर्माना नोटिस एवं कृषि विभाग के 5 तकनीकी सहायकों को प्रतिकूल प्रविष्टि
पराली प्रबंधन को लेकर जनपद में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और निः शुल्क डिकॉम्पोज़र का वितरण किया जा रहा है साथ ही उद्यमी के माध्यम से पराली भी ख़रीदवाई जा रही है । लगातार प्रयास के बावजूद अभी भी जनपद के कुछ किसान पराली जला रहे है । प्रशासन इस पर सख्त रुख अपनाते हुए इनपर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है । उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल ने बताया कि इसी कड़ी में बरहज के 1 , सलेमपुर के 1 , देसाई देवरिया के 1 और बैतालपुर के 2 व्यक्तियों को पराली जलाने पर ढाई हजार रुपया प्रति व्यक्ति जुर्माना नोटिस थमाई गयी है । साथ ही कृषि विभाग के उस क्षेत्र के तकनीकी सहायकों को निष्क्रिय रहने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है। जो भी व्यक्ति अपने खेत में पराली जलाएगा उसकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की धनराशि भी रोक दी जाएगी । पराली जलाने पर 2 एकड़ क्षेत्र से कम पर ढाई हजार रुपया प्रतिघटना , दो से 5 एकड़ क्षेत्रफल ₹5000 प्रति घटना तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर ₹15000 प्रति घटना की दर से जुर्माना तहसील के माध्यम से वसूल कराया जाएगा। यदि किसी क्षेत्र में बिना s.m.s. लगे हार्वेस्टर फसल की कटाई कर रहा है तो उसे संबंधित थाना के माध्यम से तत्काल सीज कराया जाएगा एवं सीज हार्वेस्टर को तब तक न छोड़ा जाएगा जब तक की हार्वेस्टर मालिक अपने स्वयं के खर्च पर हार्वेस्टर में s.m.s. लगवा नहीं लेता है । यदि कोई किसान बार-बार पहले जलाता है तो उसे कृषि विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में दिए जाने वाले अनुदान से भी वंचित रखा जाएगा ।