मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, उठी छिड़काव की मांग

मच्छरों का प्रकोप बढ़ा, उठी छिड़काव की मांग
समय से दवा का छिड़काव व फागिंग ना होने से लोगों में आक्रोश
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
एकौना देवरिया। बरसात का मौसम बीतने के बाद से अब तक रुद्रपुर विकास खण्ड दर्जनों गांवों में दवा का छिड़काव न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है।आप को बता दे गावों में जगह-जगह नली में जल जमाव और झाड़ झाड़ियों होने से मच्छरों का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस समय मलेरिया व डेंगू बुखार के मरीज काफी मिल रहे हैं फिर भी दवा का नाही छिड़काव हो रहा है नाही फागिंग हो रहा है। जब कि इस मद मे ग्राम पंचायतों में पर्याप्त धन उपलब्ध है। इसे ग्राम प्रधान की लापरवाही कही जाए या प्रशासन की। खंड विकास कार्यालय पर बैठे अधिकारी भी आंख मूंदे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग भी तभी जागता है जब कोई भी बीमारी अपने चरम सीमा पर होती है। इस समय मच्छरों का प्रकोप इतना ज्यादा है कि पूरे साल बीतने वाला है अभी तक इतने मच्छर नहीं लग रहे थे। इस समय प्राइवेट हॉस्पिटलों से लेकर सरकारी हॉस्पिटलों मे मलेरिया व डेंगू बुखार के मरीज हैं।कछरांचल के ग्राम सभा एकौना, सराव,नगवां
नरायणपुर कोलकेशव भेडी़ सहित दर्जनों गांवो के लोगों ने मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए गांव में दवा का छिड़काव एवं फागिंग कराने की मांग की है।
नगवा खास के ग्रामीणों में ऋषिकेश दुबे, राम अवध ,भारीक ,सुभाष फूलमती,
नारायणपुर औराई के ग्रामीणों में प्रभाकर राव मुन्ना राव जनार्दन राव जमालुद्दीन राकेश सिंह आदि ने जल्द से जल्द ग्राम पंचायत में छिड़काव की मांग की है
कुछ ग्रामपंचायतों में छिड़काव करवाया गया है।जिन गांवों छिड़काव और फागिंग नही हुआ उन गावों जल्द से जल्द छिड़काव करा दिया जायेगा। विवेकानन्द मिश्रा खण्ड विकास अधिकारी रुद्रपुर