हर्षोल्लास के साथ निकाली गई भगवानश्री राम की बारात

हर्षोल्लास के साथ निकाली गई भगवानश्री राम की बारात
कन्नौज
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
श्री रामचरितमानस अखिल चेतना मंच के द्वारा गुरुवार को जलालाबाद में भगवान श्रीराम की बारात बैंडबाजों और झांकियों के साथ धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान बारात का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया और पुष्प वर्षा की गई।राजसी श्रृंगार के सजे श्रीराम और उनके अनुजों की नयनाभिराम छवि को श्रद्धालु अपलक निहार रहे थे।बैंड भक्ति भरी धुनें बजाकर लोगों को आनंदित कर रहे था।चहूंओर श्रीराम का जयघोष गूंज रहा था।
श्री राम बारात रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ हुई, बैंडबाजों की अगुवाई में विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियों से सजी श्री राम बारात कस्बे के विभिन्न मार्गो से गुजरती हुई वापस गंतव्य स्थान को पहुँची।इस दौरान अध्यक्ष कुलदीप तिवारी,कोषाध्यक्ष हिमांशु दुबे,रिषभ शुक्ला,अमित मिश्रा,पीयूष दुबे,सौरभ पाठक,अमन तिवारी,राघव तिवारी आदि मौजूद रहे।