थाना एकौना में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस

थाना एकौना में सम्पन्न हुआ समाधान दिवस।
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
आज दिनांक २२-१०-२०२२ को महीने के चौथे शनिवार होने के कारण थाना समाधान दिवस का आयोजन मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया अमृतलाल बिन्द के अध्यक्षता नायब तहसीलदार रुद्रपुर श्री कर्ण सिंह की देखरेख तथा थानाध्यक्ष ऐकौना श्री बी बी राजभर के कुशल संचालन में शुरु हुआ। इस मौके पर कुल दो आवेदन आये जिसे सक्षम अधिकारियों के दिशा निर्देश में निस्तारित कर दिया गया। थाना ऐकौना के सक्षम पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली व तत्परता ने समस्या को गंभीरता के साथ लेकर तुरन्त निस्तारण की मानसिकता ने थाना दिवस पर फरियादियों की उपस्थिति प्रायः नगण्य सी कर दी हैं जिसमें दरोगा धर्मेन्द्र कुमार, दरोगा सुधाकर विक्रम सिंह, दरोगा आलोक व प्रयागदत्त चौबे के साथ साथ नारायणपुर औराई के राजस्व निरीक्षक श्री दुर्गेश श्रीवास्तव लेखपाल देवेन्द्र त्रिपाठी आदि की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका हैं।
थानाध्यक्ष श्री बी बी राजभर व उनके समस्त नायब दरोगा, पुलिस स्टाफ तथा राजस्व अधिकारियों की थाना क्षेत्र के पीड़ित या भूमि विवाद को संज्ञान में आने पर उसका तत्परता के साथ निष्पक्षता से निस्तारण की मानसिकता थाना क्षेत्र की जनता में काफी चर्चा का विषय हैं।