गुरु गृह पढ़न गए रघुराई अलप काल सब विद्या पाई
 
                गुरु गृह पढ़न गए रघुराई अलप काल सब विद्या पाई
जनपद देवरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा एकौना मे आयोजित होने वाले रामलीला का आज तीसरा दिवस रहा जिसमें गुरु वशिष्ट जी द्वारा महाराज दशरथ के चारों पुत्रों का नामकरण किया गया जिसमें चारों भाइयों का नाम क्रमश: राम भरत लक्ष्मण और शत्रुघ्न रखा गया । उसके बाद चारों भाइयों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया तत्पश्चात चारों भाई गुरु वशिष्ठ के आश्रम में विद्या प्राप्ति के लिए प्रस्थान किए ।

जिस दृश्य को ग्राम सभा के होनहार एवं प्रतिभाशाली कलाकारों द्वारा सजीव मंचन किया गया उस मंचन को देखकर वहां जनता जनार्दन मंत्रमुग्ध होकर देखती रही  ।

उक्त कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा समय-समय पर हास्य व्यंग तथा मनोरंजन के कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।
जो बहुत मनोहारी रहे ।
 
                         
                                 
                                 
                                