ग्राम सभा एकौना में आयुध पुजन के साथ रामलीला हुआ श्री गणेश

ग्राम सभा एकौना में आयुध पुजन के साथ रामलीला हुआ श्री गणेश
ग्राम सभा एकौना में श्री श्री 1008 बाबा सरयूदास जी महाराज के पावन तपोस्थली ग्राम सभा एकौना में आयुध पूजन के साथ रामलीला का शुभारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम भगवान गणपति के पूजन के साथ प्रभु श्री राम के आयुधो का पूजन किया गया ।
आपको बताते चलें कि यह रामलीला जिला जवार तथा प्रदेश का सुप्रसिद्ध रामलीला जिसकी प्रसिद्धी दूरदराज के क्षेत्रों में है । ग्राम सभा के बुजुर्ग वयोवृद्ध लोग बताते हैं कि यह रामलीला लगभग 400 वर्षों से अनवरत चली आ रही है जिसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इस रामलीला मंचन में सभी पात्र ग्राम सभा एकौना के ही होते हैं जोकि इस रामलीला के आकर्षण का केंद्र है ग्राम सभा एकौना की रामलीला की प्रसिद्धि की बात करें तो इस बात से पता चलता है कि ग्राम सभा के धर्म अनुरागी स्व0श्री मार्कंडेय पाण्डेय जी द्वारा ग्राम सभा एकौना के युवाओं एवं बाल कलाकारों द्वारा अभिनीत महाराणा प्रताप की एक वीर गाथा की नाट्य रूपांतर की एक वीडियो क्लिप देखकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने कलाकारों से मिलने की इच्छा व्यक्त की थी लेकिन किसी कारण बस ग्रामसभा एकौना नहीं आ सके ।
वर्तमान समय में जहां हर जगह बाहर से आए हुए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन हो रहा है ।
ऐसे समय और परिस्थिति में गांव के कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन अपने आप में एक अनूठी बात है।
हमारे संवाददाता से बात करते हुए रामलीला समिति के कार्यकर्ता अतुल पाण्डेय, जगदंबा पाण्डेय , संदीप पाण्डेय, आदि कार्यकर्ताओं ने बताया ग्राम सभा के लोगों का बाबा सरयूदास महराज में और ग्राम सभा की रामलीला में अपार श्रद्धा है मंदिर और रामलीला के प्रति ग्राम सभा और क्षेत्र के लोग तन मन से समर्पित है रामलीला का समय आते ही कुछ लोग नौकरी से छुट्टी लेकर रामलीला में सहयोग करने के लिए गांव में आ जाते हैं ।
जन जन के सहयोग से इस रामलीला का आयोजन होता आया है और आगे भी सुचारू रूप से होता रहेगा ।