अभय ने कछार क्षेत्र के द्वाबा के 52 गांवों का नीट में सफलता प्राप्त कर बढ़ाया मान

अभय ने कछार क्षेत्र के द्वाबा के 52 गांवों का नीट में सफलता प्राप्त कर बढ़ाया मान
रुद्रपुर,देवरिया । देवरिया जिले के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत द्वाबा के कछार क्षेत्र जिसके अंतर्गत 52 गाँव आता है में पचलड़ी कृतपूरा के अभय प्रताप पाल पुत्र राजेश पाल ने नीट की परीक्षा में ऑल इंडिया में 21000 रैंक पाकर कछार के द्वाबा का मान बढ़ाया अभय की शुरुआती पढ़ाई उदय अकादमी रुद्रपुर से,हाइस्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई जनता इंटर कॉलेज पिपरा कछार रुद्रपुर से पूर्ण हुई ।यदि अभय की माने तो मेहनत करते रहने और विफलता के बाद भी सफलता प्राप्त करने के प्रयासों में लगे व्यक्ति को बाधाए नही रोक सकती और एक दिन वह अपनी सोच को मुकम्मल जरूर कर लेता है अपनी इस कामयाबी का श्रेय अभय ने सबसे पहले अपने माता पिता सहित पूरे परिवार व अपने शिक्षकों को यह कहते हुए दिया माता पिता ही प्रथम गुरु है मेरे जिन्होंने मुझे संसार दिखाया और मेरे शिक्षकों ने इस संसार में ज्ञान से मुझे परिचित कराया । अभय की इस सफलता से पिता राजेश पाल सहित पूरे द्वाबा में खुशी का माहौल है साथ ही उदय अकादमी के प्रबंधक डी एन सिंह सहित क्षेत्र के तमाम लोगो कोडर ग्रामप्रधान ध्रुवदेव यादव,जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र पासवान,डॉ0 मिर्जा इरफान बेग,भाजपा नेता पंकज सिंह,सोनू सिंह ,धनेश्वर पाल, बालेश्वर पाल, सनी गिरी,यूनियन बैंक आफ इंडिया पचलड़ी मिनी ग्राहक सेवा केंद्र के प्रोप्रा अखिलेश प्रताप शर्मा आदि ने क्षेत्र का मान बढ़ाने के लिए अभय को बधाई दिया एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया ।