थाना भलुअनी पुलिस द्वारा शातिर लकड़ी तस्कर को किया गया गिरफ्तार

थाना भलुअनी पुलिस द्वारा शातिर लकड़ी तस्कर को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
आज दिनांक 17.08.2022 को पुलिस अधीक्षक देवरिया सकंल्प शर्मा द्वारा अपराध एंव अपराधियो पर अकुंश लगाने तथा वाछिंत अभियुक्तो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी बरहज के कुशल निर्देशन में थाना भलुअनी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156/2021 धारा 379 भादवि व 4/10 बन्य संरक्षण अधि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त 01. रमाशंकर उर्फ गेल्हन पुत्र भागीरथी निषाद साकिन शिवपुर पडरहीं थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया को उ0नि0 श्री आहुत कुमार यादव एवं मय हमराह द्वारा मुखबिर की सुचना पर ग्राम शिवपुर पडरही से गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01. रमाशंकर उर्फ गेल्हन पुत्र भागीरथी निषाद साकिन शिवपुर पडरहीं थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0स0-209/18 धारा 147, 148, 149, 302, 307, 323, 504, 115, 114 आईपीसी थाना रूद्रपुर देवरिया
2. मु0अ0स0-790/07 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया
3. मु0अ0स0-761/07 धारा 302, 201 आईपीसी, थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया
4. मु0अ0स0-820/07 धारा 3(1) युपी गैंगेस्टर एक्ट, थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया
5. मु0अ0स0-755/09 धारा ¾ गुण्डा निवारण अधि0, थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया
6. मु0अ0स0-938/09 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया
7. मु0अ0स0-118/10 धारा 110 जी सीआरपीसी थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया
8. मु0अ0स0-129/10 धारा 379 आईपीसी व 4/10 वन संरक्षण अधिनियम थाना रूद्रपुर, जनपद देवरिया
9. मु0अ0स0-645/14 धारा 379,411,120आईपीसी व 26 फोरेस्ट एक्ट, 41 वन अधि0, थाना खोराबार गोरखपुर
10. मु0अ0स0-316/16 धारा 307, 379, 411 आईपीसी व 26 वन अधि0 थाना खोराबार जनपद गोरखपुर
11. मु0अ0स0-303/13 धारा 307 आईपीसी, 26, 41, 42 वन संक्षरण अधि0, थाना झगहा गोरखपुर
12. मु0अ0स0-160/16 धारा 147, 323, 325, 352, 504 आईपीसी 3(1)एससटी एक्ट, थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया
13. मु0अ0स0-240/16 धारा ¾ गुण्डा अधि0 थाना रुद्रपुर जनपद देवरिया
14. मु0अ0स0-82/18 धारा 419, 420, 467, 468, 272, 273 आईपीसी व 60 आब0 अधि0, थाना रूद्रपुर जनपद देवरिया
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
01. उ0नि0 श्री आहुत कुमार यादव थाना भलुअनी जनपद देवरिया
02. हे0का0 जयंती प्रसाद थाना भलुअनी जनपद देवरिया
03. का0 शिवशंकर यादव थाना भलुअनी जनपद देवरिया
04. का0 प्रदीप सिंह थाना भलुअनी जनपद देवरिया