बड़हलगंज जनपद गोरखपुर में चल रहा अवैध अल्टासाउन्ड व हास्पीटल सील

बड़हलगंज जनपद गोरखपुर में चल रहा अवैध अल्टासाउन्ड व हास्पीटल सील।
गोरखपुर के एडिशनल सी, एम, ओ डाक्टर अनिल कुमार तथा मुख्य चिकित्सा प्रभारी डेरवा के डाक्टर अमित कुमार गुप्ता और तहसीलदार मजिस्ट्रेट गोला श्री बृजमोहन शुक्ल जी की टीम द्वारा पटना बाई पास रोड बड़हलगंज में बिना किसी मान्यता के संचालित हास्पिटल चम्पा देवी पर छापा मारी किया गया जिसमें अवैध रूप से संचालित अल्टासाउन्ड मशीन को तत्काल सील कर हास्पीटल में भर्ती मरीजों को कल सुबह तक अन्यत्र हास्पीटलो में स्थानान्तरण करने का आदेश दिया ताकि कल हास्पीटल को पूर्णरूपेण सील किया जा सके और हास्पीटल में भर्ती मरीजों को कोई किसी प्रकार की असुविधा व परेशानी न हो सके।छापा मारने वाले सक्षम अधिकारियों के साथ पुलिस बल सहयोग से भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिकृत संगठन एन्टी करप्शन कोर आफ इंडिया में गठित टास्क फोर्स, कार्य बल, के पदाधिकारी व सदस्य देवेन्द्र दूबे, कमलेश पांडेय,रफीउल्ला अंसारी, चक्रधारी सोनकर आदि सक्रिय रुप से कार्रवाई होने तक अधिकारियों के साथ साथ मौजूद रहे।