छात्रवृत्ति का डाटा अग्रसारित करने में आ रही सामान्य समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक 26 जुलाई को

छात्रवृत्ति का डाटा अग्रसारित करने में आ रही सामान्य समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक 26 जुलाई को
देवरिया 19 जुलाई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्वदशम छात्रवृत्ति एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (समूह 1,2,3 व 4 से सम्बन्धित पाठ्यक्रम एवं कक्षा (11-12) योजनान्तर्गत प्रदेश के अन्दर एवं बाहय प्रदेशों में अध्ययनरत उत्तर प्रदेश के मूल निवासी छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने एवं अन्य समस्त कार्यवाही पूर्ण करने के क्रम में अवगत कराया है कि वर्ष 2022-23 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति वितरण हेतु समय-सारिणी निर्गत की गई है।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि उपरोक्त के दृष्टिगत समस्त प्राचार्य/प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी (छात्रवृत्ति) समस्त महा0 विद्यालय/विद्यालय/तकनीकी संस्थान जारी समय सारिणी में निर्धारित तिथियों के अनुसार कार्यावाही किये जाने तथा छात्र/ छात्राओं के आवेदन में तथा संस्थाओं को छात्रवृत्ति का डाटा अग्रसारित करने में आ रही सामान्य समस्याओं के निराकरण हेतु 26 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से टाऊन हाल आडिटोरियम देवरिया में आयोजित बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।