थाना बनकटा पुलिस द्वारा लग्जरी वाहन से अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

थाना बनकटा पुलिस द्वारा लग्जरी वाहन से अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*
आज 09.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक बनकटा श्री दिलीप सिंह मय पुलिस टीम के साथ देखभाल क्षेत्र वाछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मे भ्रमणशील थे की मुखबिर की सुचना पर रामपुर बुजुर्ग तिराहे के पास एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा अपना नाम पता आदित्य कुमार पुत्र रामाशंकर चौधरी सा0 बिक्रम पाली थाना बिक्रम जिला पटना बिहार बताया अभियुक्त के पास से एक गाडी हुण्डई नं० BR07U9200 में 08 पेटी 8 PM फ्रूटी अंग्रेजी शराब प्रत्येक पेटी मे 48 पाउच प्रत्येक पाउच 180 ML बरामद किया गया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए बरामद अवैध शराब को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधित कार्यवाही की जा रही हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
01.दित्य कुमार पुत्र रामाशंकर चौधरी सा0 बिक्रम पाली थाना बिक्रम जिला पटना बिहार
बरामदगी का विवरणः-
01.एक हुण्डई कार,
02.कुल 48 पेटी शराब
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.निरीक्षक श्री दिलीप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बनकटा देवरिया
02.का0 शिवकुमार पाण्डेय थाना बनकटा देवरिया
03.का0 राजकुमार यादव थाना बनकटा देवरिया