विश्वकर्मा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू

विश्वकर्मा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य शुरू
रुद्रपुर। श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर परिक्षेत्र स्थित प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है। मालूम हो कि श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर परिक्षेत्र में श्री विश्वकर्मा देव का प्राचीन मंदिर स्थापित है। प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर के दिन धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया जाता है और क्षेत्र से हजारों हजार की संख्या में लोग उपस्थित होते हैं। लेकिन वर्तमान समय में यह मंदिर जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। जिसके पुनर्निर्माण के लिए प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर समिति लगातार 1 वर्षों से प्रयासरत है। स्थानीय लोगों के सहयोग से मंगलवार को मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया।
जिसका जीर्णोद्धार कार्य दिन मंगलवार को वैदिक रीति रिवाज से पूजन अर्चन कर मंदिर समिति के अध्यक्ष शिवानंद विश्वकर्मा व प्रबंधक तारकेश्वर विश्वकर्मा ने शुरू किया। मंदिर का निर्माण आर्किटेक्ट इंजीनियर विपिन विश्वकर्मा के देखरेख में किया जा रहा है।
इस दौरान सभी लोग श्रमदान भी किए। मंदिर समिति ने लोगों से अपील किया कि वर्षा करें निर्माण में हिस्सा लें और सहयोग करें।
इस अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर के पुजारी राम जी विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष अमन विश्वकर्मा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, शिव शंकर विश्वकर्मा, नित्यानंद विश्वकर्मा, राघवेंद्र विश्वकर्मा, रवि सिंह, विनोद विश्वकर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।