टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं मतदाता

1950 टॉल फ्री नंबर पर तथा निर्वाचन कंट्रोल रूम नंबर 05568-221220, 005568- 297441 पर करे शिकायत
देवरिया
02 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि 3 मार्च को मतदान के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर
अथवा सूचना देने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसका नंबर 05568-221220, 005568- 297441 है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग के टॉल फ्री नंबर 1950 पर भी मतदाता अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। टॉल फ्री नंबर की निगरानी निर्वाचन आयोग स्वयं करता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत करने और उसे ट्रैक करने में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्मित सी-विजिल एप महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शिकायत दर्ज करने के लिए आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली गतिविधि की एक तस्वीर या 2 मिनट का वीडियो बनाना होगा। साथ ही गतिविधि का संक्षिप्त में वर्णन भी करना होगा। शिकायत दर्ज कराने के साथ ही कैप्चर की गई जानकारी जीआईएस प्रणाली के माध्यम से जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम भेज दी जाती है, जिसके पश्चात फ्लाइंग स्क्वायड की टीम कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही करेगी।