वैक्सीन लगवाओ और कोरोना पर लगाम लगाओः जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

वैक्सीन लगवाओ और कोरोना पर लगाम लगाओः जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
कोरोना से बचाव के लिए 15 से 18 साल के बच्चों का सबसे मजबूत सुरक्षा कवच टीकाकरण
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
कन्नौज,05 जनवरी 2021
जिले में सोमवार से 15 से 18 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। जिले के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों व स्कूलों में शिविर लगाकर किशोर- किशोरियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इस अभियान में बड़ी संख्या में बच्चे उत्साह के साथ वैक्सीन लगवा रहे हैं।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी डा.गीतम सिंह ने बताया कि जिले के 19 स्वास्थ्य केंद्रों व हर ब्लॉक में चयनित इंटर कॉलेजों में वैक्सीन लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। छात्र-छात्राओं के टीकाकरण में सहयोग करने की जिम्मेदारी कालेज स्टाफ को दी गई है।
डॉ. गीतम ने बताया कि जिले के 15 से 18 वर्ष आयु के करीब 1.16 लाख किशोर-किशोरियों को टीका लगाने का लक्ष्य दिया गया है । जिले में इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुसार तैयारी की गई है ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिन बच्चों का जन्म वर्ष 2007 या उससे पहले हुआ है, वह टीकाकरण कराने के पात्र होंगे।
जिला वैक्सीन प्रभारी इरशाद बेग ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण में किसी प्रकार की कोई बाधा आड़े न आये । हर स्तर पर तालमेल बिठाकर इसे गति दी जाए, यह हम सभी की जिम्मेदारी है।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा – वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाना बहुत जरूरी है। अगर एक डोज ले लिया है तो दूसरी दूसरी डोज समय से अवश्य लगवा लें | इससे खुद के साथ परिवार को सुरक्षित बनाया जा सकता है | इसके अलावा टीकाकरण के साथ ही कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन भी करना सभी के लिए बहुत जरूरी है | बाहर निकलने पर मास्क से नाक व मुंह को अच्छी तरह से ढककर रखना है, एक –दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखना है और हाथों की स्वच्छता का खास ख्याल रखना है | जिला वैक्सीन प्रभारी ने बताया कि बुधवार को जिले के 19 स्वास्थ्य केन्द्रों व चिन्हित कालेजों में कैंप लगाकर 15से 18 वर्ष आयु 4209 बच्चों का टीकाकरण किया गया।इसके साथ ही पूर्व की भांति जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 6542 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसमें 4810 लोगों नेवैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई।