उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काई वेदर के मुताबिक देश के कई हिस्सों में बारिश की भी संभावना जताई गई है। अंडमान और निकोबार आयलैंड समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जो आम लोगों की परेशानियों को बढ़ा सकता है। वहीं, बिहार, मणिपुर, उत्तराखंड आदि के कई इलाकों में कोहरे के छाने की भी आशंका जताई गई है।
पिछले एक हफ्ते से उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी पर रही है और तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ-साथ राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में तो अगले कुछ दिन भीषण शीतलहर चलने का अनुमान जताया गया है। उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।
दिल्ली में आज सुबह पारा 4 डिग्री के पास पहुंच गया। इससे पहले सोमवार को पारा लुढ़कर 3.2 डिग्री पर आ गया था जो इस सीजन का सबसे कम था। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप फिलहाल बना रहेगा। भारत विभाग (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मंगलवार रात से सर्द उत्तर-पश्चिमी हवाओं के मंद होने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी।
श्रीनगर में पारा -6 डिग्री तक पहुंच गया है। घाटी के दूसरे इलाकों में भी कुछ ऐसा ही हाल है। शोपियां के कई इलाकों में पानी की पाइप जम जाने से पानी संकट की स्थिति पैदा हो गई है। हिमाचल से लेकर उत्तराखंड और कश्मीर के कई इलाकों में तापमान माइनस में चला गया है।
दिल्ली ठंड से कांपने लगी है। पंजाब और हरियाणा भी सर्दी से ठिठुर रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में सिहरन बढ़ गई है। कश्मीर की तरह राजस्थान में भी ओस की बूंदें बर्फ बन रही हैं। मध्य प्रदेश में भी लोग ठंड से थरथरा रहे हैं। कश्मीर से लेकर राजस्थान तक उत्तर भारत के राज्यों के कई शहरों में तापमान माइनस में पहुंच गया है