सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डॉक्टर और फार्मासिस्ट, कार्रवाई के निर्देश

सीएमओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले डॉक्टर और फार्मासिस्ट, कार्रवाई के निर्देश
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया स्वास्थ्य केंद्र बरहज का औचक निरीक्षण, दो डॉक्टर मिले अनुपस्थित स्पष्टीकरण तलब
एसीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार चौधरी ने डॉक्टर एवं सुपरवाइजर का एक दिन का वेतन बाधित करने का दिया निर्देश
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 15 दिसंबर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आज जनपद के विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर कोविड वैक्सीनेशन, सैंपल कलेक्शन सहित चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया।
सीएमओ डॉ आलोक पांडेय ने आज रेलवे स्टेशन और रोडवेज पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कोविड-19 सैंपलिंग कार्यों का निरीक्षण किया गया।रोडवेज पर सैम्पलिंग टीम की उपस्थिति पायी गयी जबकि उनके बैठने की व्यस्वथा नहीं होने के कारण कार्य प्रभावित मिला। मुख्य चिकित्सा अधिकारी जाँच दल के लिए नियमित रूप से बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात सीएमओ नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र सोमनाथ के निरीक्षण करने पहुँचे जहाँ कु० हीना फार्मासिस्ट अनुपस्थित मिली। पुलिस अस्पताल के निरीक्षण में डा० आलोक कुमार गुप्ता अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही का निदेश दिया गया ।
निरीक्षण के क्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० संजय चन्द्र द्वारा सुबह 11:00 बजे सा०स्वा केन्द्र बरहज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डा० शिल्पा श्रीवास्तव दिनांक 01 दिसम्बर, 2021 से डा० अकरम सिद्दकी दिनांक 08 दिसम्बर से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं। अनुपस्थित चिकित्सा अधिकारी की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उचित कार्यवाही हेतु दे दी गयी है।इसके बाद 11.50 बजे वी.एच.एण्ड डी. सत्र में टीकाकरण का निरीक्षण पटेलनगर के जहाजघाट पर किया गया । यहां ए. एन.एम. रानी जायसवाल उपस्थित थी किन्तु उनके पास ड्यू लिस्ट नहीं होने तथा आगनवाडी किरन वर्मा के अनुपस्थित होने के कारण टीकाकरण का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया । इनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राजेन्द्र प्रसाद ने आज 1.30 बजे तरकुलवा स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। चिकित्सालय परिसर के साफ-सफाई संतोषजनक नहीं पाये गये। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया गया । समय 2.25 बजे तरकुलवा क्षेत्र के भिसवॉ ग्राम में एक मिजल्स के केस पाये जाने के बाद गाँव का निरीक्षण किया गया । उन्होंने निरोधात्मक कार्यवाही हेतु स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारी को तथा ग्राम प्रधान को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० सुरेन्द्र कुमार चौधरी द्वारा समय 01:30 बजे प्रा०स्वा०केन्द्र भलुअनी का निरीक्षण आयुष्मान भारत के डा० राकेश पाण्डेय एवं अमरजीत श्रीवास्तव के साथ किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि डा० मंजरी मिश्रा समय से हस्ताक्षर बना कर स्वास्थ्य केन्द्र से गायब है तथा मरीज भटक रहे है। प्रभारी चिकित्सा अधीकारी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि हमेशा इनके द्वारा ऐसे ही किया जाता है जिससे इस स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला मरीजों को परेशानी होती है। डा० मंजरी मिश्रा का एक दिन का वेतन बाधित करने तथा दो कार्य दिवस में स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया। आयुष्मान मित्र द्वारा 09 आयुष्मान कार्ड बनाया हुया पाया गया। अधिक कार्ड बनाने तथा लाभार्थियों को अधिक लाभ पहुंचाने का आवश्यक प्रशिक्षण और निर्देश दिया गया। सैम्पलिंग का कार्य संतोषजनक पाया गया। ई०टी०सी० में कोई मरीज भर्ती नही मिले साफ-सफाई सतोषजनक पाया गया । समय 3 बजे मझगावा स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्र के मुण्डेरा खुर्द ग्राम का निरीक्षण किया गया।सी०एच०ओ० रिंकु गौतम एव उनके टीम द्वारा 20 कोविडशिल्ड लगाया गया है जिसमें 04 प्रथमडोज तथा 16 द्वितीय डोज है। इस ग्राम में 10 गर्भवती महिलाये है जिनको डोर टू डोर कार्यक्रम में शतप्रतिशत अच्छादित कर लिया गया है। पेन्टा. एम. एम. आर.बी. बी.टी. का भी टीकाकरण पाया गया मौके पर सुपरवाईजर रामलखन अनुपस्थित पाये गये जिनके विरुद्ध प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को एक दिन का वेतन बाधित करने तथा स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया गया।