मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई 110 जोड़ों की शादी

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई 110 जोड़ों की शादी
कौड़ीराम विकासखंड पर रीति-रिवाजों के साथ शादियां हुई संपन्न मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गोरखपुर जिले के कौड़ीराम विकासखंड पर 110 जोड़े फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधे। जिसमें एक जोड़ा सामान्य वर्ग, 2 अल्पसंख्यक वर्ग से एवं 35 पिछड़ी जाति से और 74 जोड़ी एससी वर्ग से रहे ।अल्पसंख्यक जोड़ों की शादी मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा कराई गई एवं अन्य लोगों की शादी हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई । इस शादी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश पासवान एवं विशिष्ट अतिथि गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक विपिन सिंह रहे ।कार्यक्रम में बांसगांव विधायक विमलेश पासवान एवं पैक्सफेड निदेशक मारकन्डेय राय, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुनील पासवान व भाजपा नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि उत्तर प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों के हित के लिए तत्पर है। गरीबों के लिए अनेकों योजनाएं इस सरकार में लांच की गई हैं उसी कड़ी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाए जा रहे हैं जिसमें गरीबों के लिए सारी व्यवस्थाएं सरकार द्वारा निशुल्क की गई है। वही गोरखपुर के ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि प्रदेश भर में हर ब्लॉक पर आज सामूहिक विवाह का यह कार्यक्रम किया जा रहा है कौड़ीराम ब्लाक पर इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 110 जोड़ों ने अपने अपने रीति रिवाज के साथ फेरे लिए हैं। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि इस प्रकार गरीबों के उत्थान के लिए उनकी सामूहिक शादी करा कर उनका घर बसा रहे हैं और सारा खर्चा खुद राज सरकार वहन कर रही है। साथ ही ₹75000 विभिन्न रूपों में इन शादियों में सम्मिलित हुए लोगों को दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कि गरीबों के घर शादियों मैं कोई भी नहीं जा पाता था वहां खुद आज जनप्रतिनिधि चाहे सांसद हो या विधायक या बड़े से बड़ा कोई अधिकारी अब उनकी शादी में पहुंच कर उनको आशीर्वाद दे रहा है।एडीओ समाज कल्याण अगरनाथ सिंह कहा कि इस सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक के सभी कार्यकर्ता चाहे वह सफाई कर्मी हो या पंचायत सहायक ने कड़ी मेहनत करके इस कार्यक्रम को उसका मुख्य रूप दिया है और समापन भी करवाया। उन्होंने कहा कि गरीबों के उत्थान के लिए किए जाने वाले शादियां ऐसे ही निरंतर होनी चाहिए, जिससे गरीब तबके के लोग जो अपने गरीब होने के कारण अपने शादियों का खर्च वाहन नहीं कर पाते उनके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस कार्यक्रम के द्वारा उन पिछड़े और गरीब लोगों की शादियां होना मुमकिन हो पा रहा है। मैं मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं कि वह गरीबों की शादियां करा रहे हैं।कार्यक्रम को संपन्न कराने में कौड़ीराम के खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारियों और पंचायत सहायिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।