राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आहूत की गयी प्री-ट्रॉयल बैठक, दिये गये आवश्यक निर्देश

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आहूत की गयी प्री-ट्रॉयल बैठक, दिये गये आवश्यक निर्देश*
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया 03 दिसंबर आज उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया रवि नाथ की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में प्री-ट्रॉयल बैठक आहूत की गयी। जनपद न्यायाधीश रवि नाथ ने वहॉ उपस्थित समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आप अपने विभागों से अभी से मामलों को चिन्हित करें ताकि लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग नोडल अधिकारी नामित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुये कहा कि न्यायालय तथा अन्य विभागों से भेजी गयी नोटिसों का तामिला ससमय कराना सुनिश्चित करें। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश लोकेश कुमार ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया कि आप अपने स्तर से राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार में सहयोग करें तथा ग्रामीण स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित कर आमजनमानस जागरूक करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव श्रीमती तहरीम खान द्वारा बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निर्देशित करते हुये कहा गया कि नोटिसों को अविलम्ब कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में भेजना सुनिश्चित करें जिससे नोटिसों का तामिला ससमय कराया जा सकें। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के अधिकारियों को एक साथ आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 11.12.2021 दिन शनिवार को आयोजित किया जाना हैं जिसमें धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम वाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद तथा प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं।
इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त अधिकारी जिसमे अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, टी0एस0आई0, जिला परिवीक्षा अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी,, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अधिशासी अभियंता नगर पालिका, उप संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड, श्रम सहायक आयुक्त, जिला सूचना अधिकारी, बी0एस0एन0एल0 तथा समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहें।