आस्था सर्वोपरि है इस घटना से देखा जा सकता है

आस्था सर्वोपरि है इस घटना से देखा जा सकता है।
श्री लेखराज सिंह जी #Agra में खेरिया मोड़ स्थित एक मंदिर के पुजारी हैं। रोजाना कि भांति लड्डू गोपाल जी कि मूर्त को स्नान करा रहे थे कि मूर्त गिर गयी और लड्डू गोपाल जी का हाथ टूट गया। पुजारी जी का मानो कलेजा ही फट गया, पुजारी जी आनन-फानन में लड्डू गोपाल जी को जिला अस्पताल लेकर दौड़ पड़े, जहाँ उन्हें किसी ने भी गम्भीरता से नहीं लिया। पुजारी जी दर दर भटकते रहे व रो रो कर उनका बुरा हाल हो गया। ऐसा प्रतीत होता था कि मानो पुजारी जी के बच्चे का हाथ टूट गया हो। अंततः पुजारी जी अपना आपा खो बैठे, और अपने आपको ही चोटें पहुचाने लगे, जिसे देख जिला अस्पताल आगरा में बवाल खड़ा हो गया। बेचारे, असहाय गरीब पुजारी को देख लोग भी विचलित हो उठे, तभी जिला अस्पताल के CMO डा अशोक अग्रवाल जी के हस्तक्षेप पर लड्डू गोपाल जी का दाखिला हुआ। दाखिले के पश्चात चिकित्सकों की टीम ने ‘श्री कृष्ण’ नामक पीड़ित का उपचार प्रारम्भ किया व पट्टी करके सम्मान पूर्वक लड्डू गोपाल जी को पुजारी जी को सुपुर्द किया। उसके पश्चात पुजारी जी राहत की सांस लेते हुए प्रस्थान कर गये।
मैं नि:शब्द हूँ, समझ नहीं आ रहा क्या लिखूं, शायद आज वहां अस्पताल में उपस्थित लोगों ने मीरा बाई को देखा, आस्था से ऊपर कुछ नहीं, इस बात को प्रमाणित करता यह घटनाक्रम
योगेश पाठक की खास रिपोर्ट