मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली

ब्रेकिंग न्यूज़
सीएम सुरक्षा पुलिस सुसाइड मामला —
मृतक पुलिस कर्मी की पहचान शेष कुमार गोरखपुर निवासी के रूप में हुई।
एसआई की परीक्षा देने की छुट्टी ना मिलने की वजह से किया सुसाइड – सूत्र।
मृतक सिपाही की आज दरोगा परीक्षा की थी तारीख।
बिस्तर पर ही अपनी कनपटी पर गोली मारकर किया सुसाइड।
महानगर थाना क्षेत्र के राजकीय कॉलोनी की घटना।।
अंशुल यादव उर्फ देव भइया की रिपोर्ट