इटावा थाना बैदपुरा के अंतर्गत ग्राम रजमऊ में एक महिला की बिजली के करंट लगने से हुई मौत

ब्रेकिंग न्यूज़
इटावा थाना बैदपुरा के अंतर्गत ग्राम रजमऊ में एक महिला की बिजली के करंट लगने से हुई मौत ।
ग्राम रजमऊ में महिला श्रीमती राजन श्री पत्नी रामदास जाटव उम्र 52 बर्ष की अपने घर पर कपड़े सूखने के लिए डालते समय बिजली के करंट लगने से मोके पर ही म्रत्यु हो गई ।
मोके पर पहुचे थाना बैदपुरा प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर आवश्यक कार्यवाही हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
रिपोर्ट अंशुल यादव उर्फ देव भइया
जिला व्यूरो चीफ इटावा